खबरेस्पोर्ट्स

हरमनप्रीत के गोल से पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत , मलेशिया को 2-1 से हराया

गोल्ड कोस्ट (ईएमएस)। हरमनप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को मलेशिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल दागे जबकि मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल फैजल सारी ने 16वें मिनट में किया। हरमनप्रीत ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये किये। भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। मैच के तीसरे मिनट में ही भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने खाने के बाद भी मलेशियाई टीम ने कई प्रयास किये पर उसे पहले क्वार्टर में सफलता नहीं मिल पाई और भारत 1-0 से आगे बना रहा हालांकि दूसरे क्वार्टर में फैजल सारी के गोल से उसने बराबरी हासिल कर ली। फैजल ने भारतीय गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को चकमा देकर यह गोल किया। अगले ही मिनट भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसका लाभ नीं उठा पाये। भारत ने दूसरे क्वार्टर में मलेशियाई खेमे में आक्रमण के जो प्रयास किए वो सफल नहीं रहे। इस प्रकार दूसरा क्वार्टर 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। तीसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत ने गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। यह बढ़त अंत तक बनी रही और भारत ने मैच 1-0 से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button
Close