उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

हमीरपुर : आग लगने से खाक हुए पांच घर, लाखों का नुकसान

हमीरपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार की आधी रात के बाद गैस सिलेंडर के लीकेज होने से भड़की आग से पांच घर खाक हो गये। आग से 10 लाख की सम्पत्ति जल गयी है। रास्ता खराब होने के कारण देर से पहुंची फायर बिग्रेड के दस्ते ने आग में काबू पाया। शनिवार की सुबह भी आग धधकती रही। 

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के छोटा कछार गांव में राममिलन निषाद के घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग भड़क गयी और उसने चंद मिनटों में ही राममिलन के खपरैल वाले मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने पड़ोसी शिवपाल सिंह, विक्रम सिंह, नरेन्द्र निषाद व देवीचरन निषाद के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में अफरातफरी मच गयी। आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों ने घटना से पुलिस एवं फायर बिग्रेड को अवगत कराकर मदद मांगी। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड मौके के लिये रवाना हुयी, लेकिन पत्यौरा गांव के आगे रास्ता खराब होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में कई घंटे तक लग गये। तब तक सब कुछ खाक हो गया था। गांव पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग बुझायी। पीड़ितों ने बताया कि आग से करीब 10 लाख की सम्पत्ति खाक हो गयी है। 

Related Articles

Back to top button
Close