हत्या के गुत्थी में , पुलिस हुई लाचार
मेरठ, 13 अप्रैल (हि.स.)। नेहा की हत्या के बाद उसकी मां सुमनलता की लाश बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी शोएब की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस अंधेरे में ही हाथ-पांव मार रही है। सुमन की तलाश में कब्रिस्तान में कब्रों को खोदा जा रहा है।
पल्लवपुरम की नेहा और उसकी मां सुमनलता की मुख्य आरोपी शोएब ने हत्या कर दी।
पुलिस मुख्य आरोपी को तो अभी तक पकड़ नहीं पाई है, लेकिन घटना में शामिल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। चश्मदीद ड्राइवर संदीप ने बताया था कि शोएब ने कार में सुमन की हत्या की थी। इसके बाद लावड़ के पास मवी गांव के कब्रिस्तान में सुमन की लाश को कार से उतारा था। वहां पर शोएब का पिता एक युवक के साथ पहले से मौजूद था।
पुलिस ने मवी गांव के कब्रिस्तान में शव की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस इस मामले में शोएब को पकड़ने में पूरी तरह से फेल हुई है। शोएब के साथ ही उसके परिवार को पकड़ने में भी पुलिस नाकाम है। दौराला इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्दी ही इस केस को खोल दिया जाएगा।