सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, ड्राइवर ने इस तरह बचाई अपनी जान
कौशाम्बी, 21 जुलाई : भरवारी कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सड़क पर दौड़ती एक कार आग के गोले में बदल गई | लपटों में घिरी कार से किसी तरह ड्राइवर और उसमे सवार मंझनपुर के व्यापारी सुनील केसरवानी ने अपनी जान बचाई |
मंझनपुर कस्बे के थोक सामान के व्यापारी सुनील केसरवानी अपने बेटे शुभम के साथ भरवारी कस्बे की मार्केट में व्यापार के सिलसिले में गए हुए थे | भरवारी से अपना काम ख़त्म कर वह अपनी कार से लौट रहे थे | भरवारी के बस स्टाप के पास पहुंचते ही उन्होंने कार का एयर कंडीशन आन किया तभी कार के पीछे लगी गैस किट में तेज आवाज़ के साथ आग लग गई |
सड़क पर दौड़ती कार में आग देख बाज़ार में हड़कंप मच गया | आनन फानन में किसी तरह चलती कार से सुनील केसरवानी और उनके बेटे शुभम ने कूद कर अपनी जान बचाई | कार को आग की लपटों में घिरा देख स्थानीय लोगो ने पानी और रेत डाल कर आग पर काबू पाया | भरवारी पुलिस ने कार के मालिक से तहरीर लेकर छान-बीन शुरू कर दी है |
हरेला महोत्सव : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रोपे 11 हजार पौध
चौकी प्रभारी भरवारी का कहना है कि अग्नि शमन विभाग को जानकारी दे दी गई है जिसके अधिकारी कार का फारेंसिक और तकनीकी मुआयना करके आग लगने के सही कारणों का पता लगा सकेंगे |