स्वास्थ्य विभाग से मिली दवा खाने से स्कूली 30 बच्चे हुए बीमार
Uttar Pradesh.हापुड़, 28 फरवरी = उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ में दवा खिलाने के बाद 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई है। जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी होने पर डीएम ने इसकी जांच के आदेश सीएमओ को दिए है।
जानकारी के अनुसार पसवाड़ा गांव में संक्रमण रोग फैला है जिससे गांव के दर्जनों मरीज इलाज के लिए सीएचसी-पीएचसी अस्पतालों में भर्ती है। इसको देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव व स्कूल के बच्चों को संक्रमण निवारण दवा दी गई।
ये भी पढ़े : चालक की लापवाही से आपस में टकराए रेल के डिब्बे , 10 यात्री घायल
बताया जा रहा है कि देव पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई दवा खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार घायलों का हालचाल लेने पहुंचे। परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लगाए जा रहे आरोप पर डीएम ने इसकी जांच के आदेश सीएमओ को दिया।