उत्तराखंडखबरेराज्य

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने किया पौधरोपण

देहरादून, 15 अगस्त : 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में जश्न का माहौल रहा। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पॉल ने राजभवन परिसर में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के सभी ज्ञात-अज्ञात, अमर शहीदों का स्मरण किया। उन्होंने देश की आजादी को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सेना के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश अपने जांबाज सैनिकों के साथ है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ हो चुका है। अभी भी विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए काम किया जाना है। इसमें सभी नागरिकों को योगदान करना होगा। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन परिसर में पौधरोपण भी किया। 

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया ध्वजारोहण

रोशनी में नहाये राजभवन को देख सकेंगे दूनवासी

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आम जनता के लिए राजभवनन खुला रहेगा। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल के निर्देशानुसार रोशनी से जगमगाते राजभवन के दर्शन के इच्छुक, जनसामान्य व स्कूलों के बच्चे राजभवन में प्रवेश पा सकेंगे। मंगलवार की शाम सात बजे से आठ बजे तक राजभवन में रोशनी की जगमगाहट का आनंद लिया जा सकता है। इसके साथ ही राज्यपाल आकाशवाणी के जरिए शाम छह बजे प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। 

Related Articles

Back to top button
Close