Business. नई दिल्ली, 09 मार्च = रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत कोष में 25 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इस राशि का चेक आरईसी के सीएमडी पीवी रमेश बाबू ने गुरुवार को वित्त सचिव अशोक लवासा को सौंपा। आरईसी ने वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 में छह राज्यों के 33 जिलों में 12292 टॉयलेट्स बनवाए हैं।
ये भी पढ़े : शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना पड़ा भारी, हुए गिरफ्तार .
केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को पूर्ण स्वच्छ राष्ट्र बनाने के लिए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ शुरु किया है। जिसमें सरकार के सभी उपक्रम अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत अनुदान देते हैं। आरईसी भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण की जिम्मेदारी निभाता है।