ऋषिकेश, 19 सितम्बर (हि.स.)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की उत्तरी सीमान्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंंर्तगत जौलीग्रांट से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक 19 किलोमीटर किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक आरके पचनंदा ने हरी झण्डी दिखा कर की। स्वच्छता मैराथन के अंंर्तगत रानी पोखरी, ऋषिकेश के विद्वालयों, ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों व नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
स्कूलों मे स्वच्छता को लेकर प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी। मैराथन में 120 जवानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान जवानों ने शिवपुरी से त्रिवेणी घाट तक गंगा नदी के तटों पर भी सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर संगठन के महानिरीक्षक एचएस गोराया ने कार्यक्रम का समापन त्रिवेणी घाट पर सेना के पाइप बैंडबाजों के साथ किया।