मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली स्लिप डिस्क की परेशानी से जूझ रहे हैं। इस कारण उनका सरे की ओर से इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना संभव नहीं हो पा रहा है। विराट स्लिप डिस्क के दर्द से परेशान है और ऐसे में हो सकता है कि वह आगामी इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो जाएं। विराटइस मामले में डॉक्टरी सलाह के लिए बुधवार को खार के एक हॉस्पिटल में गए थे। ताजा मेडिकल रिपोर्ट में उनकी स्पाइनल नर्व्स में नुकसान बताया गया है। माना जा रहा है कि लगातार खेलने से ये हालात बने हैं।
डॉक्टर ने उन्हें काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी है हालांकि, डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात से इनकार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने डॉक्टर से मुलाकात के बाद काउंटी क्लब सरे को नहीं खेलने के बारे में जानकारी भी दे दी है हालांकि, इस बारे में अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और विराट की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि विराट ने अफगानिस्तान टेस्ट की जगह काउंटी क्रिकेट को अहमियत दी थी, जिससे कि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें मदद मिल सके।