चटगांव, 08 सितम्बर : बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने बल्लेबाजों को इस श्रृंखला में अपनी गलतियों से सीखने को कहा है। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 20 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में हुए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से जीत दर्ज कर अपनी साख बचायी। इस मैच के बाद स्मिथ ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों का बिखरना टीम की मुख्य चिंताओं में से एक है।
पिछले 14 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लगभग 15 बल्लेबाज़ नाकाम रहे हैं। हालांकि डेविड वार्नर (123), पीटर हेन्डस्कोब (82) और स्मिथ (58) ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था| इसके बावजूद शेष 7 बल्लेबाज केवल 79 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये थे, जिस पर कप्तान ने चिंता जताई है।
स्मिथ ने कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में अभी भी सुधार की जरूरत है। बांग्लादेश की पहली पारी में हमारी गेंदबाजी अच्छी थी और जहां तक पहली पारी की बल्लेबाजी का सवाल है तो हैंडस्कॉब और वार्नर के बीच साझेदारी शानदार थी। लेकिन उसके बाद हमारे विकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गये।
स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले 14 मैचों में हमारे 15 बल्लेबाज असफल रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एशेज से पहले अच्छा संकेत नहीं है। हमें सुधार की जरूरत है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज श्रृंखला की ऑस्ट्रेलिया मेजबानी करेगा।