वाशिंगटन, 04 दिसंबर (हि.स.)। लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसी खतनाक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह खुलासा एक अध्ययन से हुआ है।
दक्षिण कोरिया की कोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि स्मार्टफोन और इंटरनेट के आदी नौजवानों में दिमागी रसायन का असंतुलन में असंतुलन पाया गया है। यह शोध रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आएसएनए) की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया। इस शोध में 19 नौ जवान शामिल हैं जिन पर हुए इंटरनेट के दुष्प्रभाव का इलाज किया गया है।
मुशर्रफ हाफिज सईद के साथ गठबंधन को तैयार
शोध में दिमाग में मौजूद रसायन गामा एम्यूनोब्यूटीरिक एसिड (जीएबीए) दिमाग में न्यूट्रोट्रांसमीटर का काम करता है। इसके प्रभावित होने से दिमाग की कार्य प्रणाली धीमी हो जाती है। न्यूरोट्रांसमीटर दिमाग की नसों को उत्तेजित बनाए रखता है। इसके प्रभावित होने से दिमाग को प्रभावित करने वाली समस्याएं जैसे तनाव, चिंता और अनिद्रा बढ़ जाती हैं।
महारानी एलिजाबेथ संग क्रिसमस मनाएंगी प्रिंस हैरी की मंगेतर मेघन