लंदन (ईएमएस)। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन न्यू जीलैंड के खिलाफ होनेवाली टेस्ट सीरीज में टीम के उप-कप्तान रहेंगे। एंडरसन को एशेज सीरीज में भी उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी थी। माना जा रहा है कि एंडरसन तब तक उप-कप्तान बने रह सकते हैं जब तक स्टोक्स पर चल रहे ब्रिस्टल मारपीट मामले की अदालती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद के कारण ही काफी दिनों तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में वापसी की थी।
ब्रिस्टल में नाइट क्लब में स्टोक्स की झड़प कुछ लोगों से हो गई थी और इसी कारण उन्हें कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में वापसी की थी। उनके अलावा इस विवाद में एलेक्स हेल्स का नाम भी शामिल था, लेकिन हेल्स को ज्यादा दिनों तक प्रतिबंध नहीं झेलना पड़ा था। इस सुनवाई के पांच से सात दिनों तक चलने की उम्मीद है।