खबरेस्पोर्ट्स

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बने हारने वाले कप्तान !

नई दिल्ली, 27 जनवरी=  भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। कोहली 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच हार गए थे। इसके बाद 2013 में वह पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर पहला वनडे हारे थे।

श्रीलंका के विशाल 348 स्कोर के आगे टीम इंडिया 187 रन पर ऑलआउट हो गई थी। और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 भी भारत हार गया।

विराट कोहली के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड), शॉन पोलॉक (दक्षिण अफ्रीका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड), हेमिल्टन मासाकाड्जा (जिंबाब्वे) और ग्रेम क्रेमर (जिंबाब्वे) ऐसे कप्तान रहे जिन्हें तीनों फॉर्मेट में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी की शुरुआत किसी सपने से कम नहीं थी। कोहली ने अपनी कप्तानी के छोटे से करियर में टॉप टीमों के खिलाफ कई मुकाम हासिल कर लिए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 22 में 14 टेस्ट मैच जीते जबकि 6 ड्रॉ किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close