सोपोर में हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस पर किया था ग्रेनेड हमला
जम्मू, 01 जून = सोपोर में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। इन आतंकवादियों ने बुधवार को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें पांच पुलिस वाले घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के करीब 3ः30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया तलाशी अभियान के दौरान इलाके में एक मकान में मौजूद दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर तलाशी अभियान अभी जारी रखा है।
बताते चलें कि हाल ही में शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सड़क पर ही विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर पांच पुलिस वाले तथा तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।