सेल टैक्स के गोडाउन में आग ,महत्वपूर्ण फाइले जलकर ख़ाक
मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल के गोडाउन में सेल टैक्स द्वारा रखी महत्वपूर्ण फाईलो मे लगी आग. फाईले जलकर राख .
पालघर के नंडोरे नाके पर स्तिथ महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल द्वारा बनाये गए गोडाउन को सेल टैक्स ने किराये से लेकर इस गोडाउन में पालघर जिला के साथ साथ मुंबई के अन्य क्षेत्रो के सेल टैक्स ऑफिसो की बड़े पैमाने पर आपनी फाईले रखी थी . जिस गोडाउन में मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गयी . देखते ही देखते आग ने पुरे गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया .घटना की जानकारी मिलने पर आग बुझाने पहुची पालघर नगर परिषद की एक दमकल गाडी इस आग को बुझाने में नाकाम साबित होती दिखयी दे रही थी .जो बिच बिच में कई किलोमीटर से पानी भर-भर कर अकेले इस आग को बुझा रही थी . गोडाउन में किसी भी प्रकार की बिजली की व्यवस्था नहीं है . इसलिए यह आग कैसे लगी इसको लेकर सवाल उठाये जा रहे है . इस गोदाम की देख रेख के लिए सेलटेक्स विभाग की तरफ से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी . इस गोडाउन की सुरक्षा राम भरोसे थी .
ख़ास बात यह है की यह मार्च का महिना चल रहा जिसके कारण इस आग को लेकर शक गहराता जा रहा है .