उत्तराखंडखबरेराज्य

सेना में भर्ती के लिए बेटियों का प्रशिक्षण शुरू

देहरादून, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से बालिकाओं का विशेष प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया है। देहरादून और श्रीनगर में तीन-300 के बैच में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भारतीय सेना की कोर आॅफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) के लिए बालिकाओं का भर्ती प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यूथ फाउंडेशन द्वारा देहरादून और श्रीनगर (चौरास) में बालिकाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण यूथ फाउंडेशन के अंतर्गत दिया जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि भर्ती प्रशिक्षण में पहली बार बालिकाओं को भी सेना के लिए तैयार किया जा रहा है। बालिकाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए यूथ फाउंडेशन द्वारा राज्य के अलग-अलग जनपदों में सिलेक्शन कैंप आयोजित किए, जिसमें कुल 2269 बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से अभी तक 607 बालिकाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है। देहरादून के भगवानदास इंजीनियरिंग काॅलेज बालावाला और श्रीनगर (चौरास) में करीब 300-300 के बैच में इन बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

कर्नल कोठियाल के अनुसार, अब प्रदेश की बेटियां भी देश की रक्षा करेंगी। भर्ती कैंप में पहुंच रही इन बालिकाओं में देश के प्रति अलग ही जुनून है। प्रशिक्षण केन्द्र में बालिकाओं को भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी जाएगी। सीएमपी भर्ती प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें पुलिस के लिए भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बेटियों का बहुत बड़ा योगदान है। आज जरूरत बेटियों की ताकत का सही इस्तेमाल करने की है। संस्थान के एक्स सर्विसमैन विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि भर्ती कैम्प को लेकर बालिकाओं में उत्साह बना हुआ है। कैम्प में बालिकाओं को भर्ती के लिए जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button
Close