खबरेदेश

सेना प्रमुख की नियुक्ति में प्रक्रियाओं का पूरा पालन हुआ : पर्रिकर

नई दिल्ली, 03 जनवरी=  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को साफ कहा है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में प्रक्रियाओं का पूरी तरह पालन किया गया है।

सेना की छावनियों में मनाए गए स्वच्छता पखवाड़े पर मंगलवार को बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को अगला सेना अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय पूरी तरह योग्यता के आधार पर लिया गया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति सुरक्षा हालात और आवश्यकताओं के आधार पर की गई। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि दूसरे अधिकारियों में कोई कमी है, वे भी समान रूप से काबिल हैं।

क्या अब माना जाए कि सरकार ने वरिष्ठता को हमेशा के लिए दरकिनार कर दिया है, इस सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि ऐसा कहना सही नहीं होगा। उन्होंने अपने जवाब को और अधिक स्पष्ट करते हुए कहा, ‘केवल वरिष्ठता ही मापदंड हो तो फिर चयन समिति, मेरी और सरकार की जरूरत क्या है। तीन-चार वरिष्ठ अधिकारियों की जन्मतिथि देख कर चयन कर लिया जाएगा।’ गौरतलब है कि दो वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर जनरल रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close