Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
सेना के दो अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 03 जून = केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित गैरकानूनी स्थानांतरण एवं नियुक्तियां करने के आरोप में भारतीय सेना के दो अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर एक अभियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुब्रमणि मोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
CBSC 10वीं के परिणाम घोषित , प्रतिशत में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट , यहाँ देखे रिजल्ट
सीबीआई सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मोनी को व्यक्तिगत अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया| वह तिरुवनंतपुरम केरल का मूल निवासी है। वह अगस्त 1994 में सेना में शामिल हुआ था और अगस्त 2015 से सेना मुख्यालय में तैनात है।
सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है| सीबीआई ने गुरुवार को मोनी, सेना के एक अन्य अधिकारी पुरुषोत्तम, प्रोपराइटर गौरव कोहली सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है।