खबरेस्पोर्ट्स

सेंथिल ने जीता एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब.

 Junior Championship 

नई दिल्ली, 28 जनवरी=  भारतीय खिलाड़ी वेलवन सेंथिल कुमार ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप अंडर-19 स्क्वैश का खिताब जीत लिया है। दूसरे नम्बर पर अभय सिंह व तीसरे नम्बर पर आदित्य राघवन रहे।

इससे पहले सेंथिल कुमार ने ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-19 स्क्वैश का खिताब भी जीता था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में अभय सिंह को ही 15-13, 11-2, 10-12, 11-7 से हराकर खिताब जीता था। इनके अलावा आदित्य राघवन ने कांस्य पदक जीता था।

अब भारतीय टीम की असली परीक्षा 1 फरवरी से 5 फरवरी तक होने वाली हांगकांग में होने जा रही एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पयनशिप में होगी। इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की चुनौती एशिया की मजबूत टीमों पाकिस्तान और मलेशिया को हराना होगा। भारतीय टीम में वेलवन सेंथिल कुमार, अभय सिंह, आर्यमान आदिक और रंजीत सिंह शामिल हैं। भारतीय ग्रुप में पाकिस्तान, ईरान, जापान, कोरिया और मकाऊ की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम ने 2011 में यह खिताब जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close