सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की मौत, PM नरेंद्र मोदी ,अमित शाह ,राजनाथ सिंह ने जताया दुःख
केशव भूमि नेटवर्क ,सूरत(24 मई): गुजरात के सूरत में सरथाणा इलाके में स्थित तक्षशीला नामक इमारत में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लगने से इमारत में चल रहे कोचिंग सेंटर में करीब 50 से ज्यादा बच्चे फंस गए हैं। जिसमे 20 बच्चो की मौत होने की बात कही जा रही है . ये सभी छात्र वहां कोचिंग के लिए आए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत के सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला कांप्लेक्स की तीसरी और चौथी मंजिल पर आज दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर वहां आए छात्रों ने जान बचाने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। अगर स्थानीय लोगों की माने तो बिल्डिंग से कूदने की वजह से छात्रों की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की 18 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बिल्डिंग में कई दुकानें और कोचिंग सेंटर मौजूद हैं। हादसे के वक्त इमारत में 50 से ज्यादा छात्र और शिक्षक मौजूद थे।
वहीं गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कहा कि ज्यादातर छात्रों की मौत दम घुटने या फिर बिल्डिंग से कूदने की वजह से हुई है। हमने जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
घटना का वीडियो आया सामने ……..
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र बिल्डिंग से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से खुद को बचाने के लिए करीब 10 से ज्यादा छात्र तीसरी और चौथी मंजिल से कूद गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
*UPDATE*#Surat: 14 die in massive fire that broke out at Takshshila complex in Sarthana pic.twitter.com/aS2pKzeivk
— Yogesh Pareek (@YogeshPareek_) May 24, 2019
घटना पर PM नरेंद्र मोदी ,अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा की हमने गुजरात सरकार से बात करके इस घटना में पीड़ित सभी लोगो को हर संभव मदद करने के लिए कहा है .। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
सुरत, गुजरात में हुये इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है।
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।
घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। https://t.co/RWnH8dJTdP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2019
Deeply anguished by the loss of lives due to a tragic fire accident in Surat, Gujarat. My condolences with the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. I urge our karyakartas of BJP Surat unit to assist the people in need.
— Amit Shah (@AmitShah) May 24, 2019
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जांच के आदेश के साथ मृतक छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जांच के आदेश देने के साथ ही मृतक छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। रुपाणी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है। नड्डा ने एम्स ट्रामा सेंटर के निदेश को हर मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली एम्स में भी डॉक्टरों की एक टीम को अलर्ट रखा गया है।
Deeply saddened by the news of Surat fire tragedy. Instructed officials to do needful. My prayers are with all those affected. May those who have been injured recover at the earliest. I pray for the departed souls. Om Shanti. pic.twitter.com/T4avRHOu5V
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 24, 2019
A