सुषमा स्वराज से मिले नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री
नई दिल्ली, 09 मई = नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री बर्ट कोएंडर्स अपनी भारत यात्रा पर है। मंगलवार को मेहमान विदेश मंत्री ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों की बीच भारत-नीदरलैंड्स संबंधों के अलावा राजनैतिक मामलें, सुरक्षा संबंधी मुद्दे सहित कई मामलों पर चर्चा हुई।
यूरोपीय देश नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री बर्ट कोएंडर्स चार दिन की अपनी भारत यात्रा पर हैं। बर्ट कोएंडर्स 7 मई को भारत आए। उन्होंने बैंग्लुरु में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। फिर वो दिल्ली आए। मंगलवार को बर्ट कोएंडर्स की सुषमा स्वराज से मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच साइबर स्पेस, सेक्योरिटी इश्यू, हथियार निर्यात मामलों में भारत की जिम्मेदारी, संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका के लिए नीदरलैंड्स का सहयोग को लेकर बात हुई।
दो साल और बढ़ी चीन सीमा तक बनने वाली सड़क निर्माण की अवधि
वहीं नीदरलैंड्स के विदेशमंत्री ने अपशिष्ट प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट) और साफ-सुथरे रहवासी वातावरण को तैयार करने में उनके देश की तकनीकी उन्नति के बारे में बताया और भारत को तकनीकी सहयोग देने की पेशकश की। इसी क्रम में बर्ट कोएंडर्स ने दिल्ली में बारापूला ड्रेनेज की आधारशिला रखी।