खबरेनई दिल्ली

सुषमा स्वराज को मिली एम्स से छुट्टी

नई दिल्ली, =  किडनी ट्रांसप्लांट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हालत में लगातार सुधार को देखते हुए सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान जारीकर यह जानकारी दी। सुषमा की हालात में सुधार को देखते हुए अस्पताल ने उन्हें घर में आराम करने को कहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका ख्याल रखेगी।

गौरतलब है की नौ दिन पहले 10 दिसम्बर को 50 डॉक्टरों की टीम ने छह घंटे चले ऑपरेशन के दौरान सुषमा को दूसरी किडनी लगाई थी। एम्स के बयान के मुताबिक सुषमा के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने के कारण उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।बता दें कि खुद सुषमा ने ट्वीट कर अपनी किडनी के खराब हो जाने की जानकारी दी थी जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें किडनी देने की पेशकश की थी। सुषमा पिछले 20 साल से डायबिटीज की मरीज हैं। पहले भी सुषमा को अप्रैल में एम्स में दाखिल कराया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और दूसरी दिक्कतें बताई गई थीं।

हॉस्पिटल में होने के बावजूद सुषमा ट्विटर पर खासी एक्टिव रहीं और लोगों की मदद से कभी पीछे नहीं हटीं। रविवार को एक गरीब परिवार ने दिल्ली महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई थी। इस परिवार के एक व्यक्ति की जापान में मृत्यु हो गई थी और शव वापस लाने के लिए महिला आयोग ने विदेश मंत्री से दखल की मांग की थी। रविवार को सुषमा ने ट्वीट किया- सरकार पूरा खर्च उठाएगी और इस काम में कोई देरी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Close