सुषमा ने ट्वीटर पर दी पाकिस्तानी बच्ची को भारत आकर इलाज कराने की इजाजत
नई दिल्ली, 27 सितम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर पर अपनी सक्रियता दिखाते हुए पाकिस्तान से दुश्मन देश की तरह व्यवहार न करते हुए इंसानियत को तरजीह दी है।
Yes, we are allowing Visa for your 7 years old daughter's open heart surgery in India. We also pray for her early recovery. https://t.co/bFmUXriQCC
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 27, 2017
सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर ही पाकिस्तान की 7 साल की बच्ची को हार्ट सर्जरी कराने के लिए वीजा उपलब्ध करवा दिया है। सुषमा स्वराज ने बुधवार को पाकिस्तानी महिला नीदा शोएब के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा, ‘ हां, हमने 7 साल की बच्ची को हार्ट सर्जरी कराने के लिए भारत आने का वीजा दे दिया है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि बच्ची जल्द स्वस्थ्य हो।‘
इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी महिला नीदा शोएब ने अपनी की 7 साल की बेटी के हार्ट सर्जरी कराने के लिए भारत आने की मांग करते हुए सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था। नीदा शोएब ने अपने ट्वीट में कहा, ‘माननीय सुषमा मैडम, मेरी बेटी को हार्ट सर्जरी करानी है। हमने अगस्त में वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है। कृपया मेरी मदद करें, मैं आपकी आभारी रहूंगी।‘
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हर कोई तारीफ के पुल बांधता है क्योंकि वे कई बार पाकिस्तान से तनावपूर्ण रिश्ते होने के बाबजूद वहां के नागरिकों की आगे आकर मदद करती रही हैं।