सुविधाओ के अभाव में ट्रेन के आगे लेट गए यात्री , रोकी गई चम्बल एक्सप्रेस
झांसी, = हावड़ा जा रही चम्बल एक्सप्रेस को यात्रियों ने दतिया के पास रोक लिया और हंगामा करते हुए इंजन के सामने लेट गए। किसी तरह उनकी समस्या का समाधान करने के आश्वासन के बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि रिजर्वेशन के 3 नम्बर कोच के स्थान पर रेल्वे ने जनरल कोच लगवा दिया है। अब वे कैसे यात्रा करें।
हुआ यूं कि चम्बल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन के कोच नम्बर 3 के स्थान पर रेलवे की ओर से लापरवाही के चलते जनरल कोच लगा दिया गया। इससे बिफरे यात्रियों ने दतिया स्टेशन पर हंगामा किया ।
गौरतलब है कि एक तरफ रेलवे रेल किराया बढ़ाने का मन बनाए बैठी है, और दूसरी ओर सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। इन्हीं सारी बातों को लेकर दतिया स्टेशन पर गुरुवार को 9 बजकर 22 मिनट पर चम्बल एक्सप्रेस रोक दी गई। यात्री रेल रोकने के साथ इंजन के सामने लेट गए। जब उन्हें किसी अन्य रिजर्वेशन कोच में शिफ्ट करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर ट्रेन को चलने दिया गया।
इस संबंध में रेलवे पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों को कोच एस 3 की जगह एस 7 में शिफ्ट कराया गया है। यात्री इलाहाबाद छिबकी तक एस 7 में जाएंगे। इस दौरान यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करा दी जाएगी। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। समाचार लिखे जाने तक चम्बल एक्सप्रेस झांसी से जा चुकी थी।