खबरेमहाराष्ट्र

सुरेश प्रभु के जीआरपी की दबंगई को देखकर आप हो जाएगे लाल-पीले .

संवाददाता =रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु के महाराष्ट्र के मनमाड रेलवे स्टेशन के जीआरपी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर आप गुस्से से खुद को लाल-पिला होने से नहीं रोक पाएगे.  इस विडिओ को देखर इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगी.

आज पुरे देश में ठंडी क दौर चल रहा है. जिसके पास घर है वह अपने-अपने घरो में ठंडी से बचने के लिए दुबक जाते है , लेकिन जिसके पास घर नहीं हो वह कहा जाएगा . ऐसे बहुत सारे लोग है जो खुले आसमानों के निचे रहने को मजबूर है. जो अपनी जिन्दगी किसी तरह भीख मांग कर गुजारते है .

दरसल एक ऐसा मामला सामने आया है की कुछ गरीब तबके के लोग जो भीख मांग कर किसी तरह अपनी जिंदगी जीते है ,वह ठंडी से बचने के लिए मनमाड रेलवे स्टेशन पर सोये थे तभी मनमाड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में तैनात जीआरपी कर्मी अपने साथी के साथ रेलवे स्टेशन पर आता है और स्टेशन पर सोए गरीब लोगो को और भिखारियों को डंडे मार मारकर भगाता है .उसी दरमियान एक अंपग भिखारी उसका विरोध करते हुए उससे कुछ कहता है उसके बाद यह जीआरपी का जवान भूखे भेडिये की तरह उस भिखारी पर टूट पड़ता है .

वह अपने वर्दी और मर्दानगी की ताकत दिखाते हुए उसे लातो और डंडो से मारने लगता है, और उसका एक साथी और वहा मौजूद कुछ रेल यात्री उसकी हरकत को देखते रहते है, लेकिन इसका विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता. उसी भीड़ में मौजूद किसी रेल यात्री ने इस जीआरपी जवान की सारी दबंगई को अपने मोबाईल में कैद करके उसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से लोग इस वीडियो को देख कर दंग है .वही रेल यात्री यह सोचने की लिए मजबूर हो गए है कि आम रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरेश प्रभु के जीआरपी के जवान अपनी जवानी और वर्दी की ताकत एक गरीब अंपग भिखारी पर ऐसा दिखायेगा, जिसे देखकर इंसानियत भी शर्मशार हो जायेगी .  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close