सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की सफाई , अपने निजी कारण से किसान कर रहे हैं खुदखुशी !
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु में किसानों की आत्महत्या के मामले पर सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है। जिन किसानों ने खुदकुशी की है उसके पीछे उनके व्यक्तिगत कारण थे।
इसके पहले 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में किसानों द्वारा खुदकुशी के मामले में संघर्षरत किसानों को अर्जी दायर करने की अनुमति दे दी थी । 13 अप्रैल को किसानों की खुदकुशी के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की जमकर खिंचाई की थी । कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था । सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा था कि इस याचिका को अन्य याचिकाओं की तरह नहीं लें ।
PM मोदी 30 अप्रैल को देशवासियों से करेंगे मन की बात
इसे ज्यादा तवज्जो दें । कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार ऐसे मामले पर चुप नहीं रह सकती । कोर्ट ने कहा कि ये राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वो अपने नागरिकों का ख्याल रखे । किसानों की स्थिति चिन्ताजनक है ।