खबरेबिहारराज्य

सीवान : टाइगर मोबाइल पुलिस की टीम ने मानव शराब बने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

 पटना, सनाउल हक़ चंचल

पटना। सीवान में पुलिस और उत्पाद विभाग की लाख सख्ती का शराब तस्करों  और उसके कारोबारियों पर कोई असर होता नहीं दिखा रहा. शराब के धंधे से जुड़े लोग जिले में शराब लाने और उसे बेचने से बाज नहीं आरहे हैं. इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने मानव शराब बने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बंद चीनी मिल के समीप की है.

बताया जाता है कि नगर थाना की टाइगर मोबाइल पुलिस की टीम ने गश्ती के दौरान बंद चीनी मिल के पास एक बाइक पर सवार दो युवको को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. टाइगर मोबाइल की टीम ने दोनों युवको की जब तलाशी ली तो दोनों मानव शराब बने दिखे. दोनों युवकों ने अपने बदन पर चारो तरफ से शराब की वैक्यूम पैक वाली दर्जनों पैकेट्स को टेप की सहायता से चिपका कर बाँधा हुआ था और उसके उपर से कपड़ा और जैकेट पहने थे. शराब मिलने के बाद टाइगर मोबाइल की टीम ने दोनों मानव शराब को गिरफ्तार कर लिया और नगर थाना लायी.

गिरफ्तार दोनों मानव के शराब के पासे से बरामद शराब अंग्रेजी शराब एट पीएम की फ्रूटी पैकेट्स हैं. जिनकी संख्या करीब चार दरजन से ज्यादा है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुयी है.

Related Articles

Back to top button
Close