Home Sliderखबरेचंडीगढ़

सीमा पर तस्कर ढेर, पचास करोड़ की हेरोइन समेत पाकिस्तानी सिम व पिस्टल बरामद

चंडीगढ़, 20 फरवरी : पंजाब के फिरोजपुर जिले में बीती रात भारत-पाक सीमा पर हुई मुठभेड़ में बीएसएफ ने एक पाक तस्कर को ढेर कर दिया। तलाशी में दस पैकेट हेरोइन, तीन पाकिस्तानी सिम, एक चाइना मेड पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पाक तस्कर फरार हो गया।

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की चेक पोस्ट बारेके के निकट रात करीब दो बजे गश्त के दौरान बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में हलचल देखी। इस पर बीएसएफ ने जब सर्च शुरू की तो पाकिस्तान की तरफ से तस्करों ने फायरिंग कर दी।

जम्मू-कश्मीर में अमन का पैगाम फैलाएंगे युवा : राष्ट्रपति

इस बीच बीएसएफ ने फायरिंग करके एक तस्कर को वहीं पर ढेर कर दिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। बीएसएफ ने जांच के दौरान दस पैकेट हेरोइन, एक पाकिस्तानी मोबाइल, तीन पाकिस्तानी सिमकार्ड, एक चाइना मेड पिस्टल तथा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद की गई हेरोइन की कीमत पचास करोड़ रुपये बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close