सीएमपी डिग्री कालेज में मतदान के दौरान बमबाजी, पुलिस बल तैनात
इलाहाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सीएमपी डिग्री कालेज में मतदान के दौरान शनिवार दोपहर दहशत फैलने के लिए छात्रों ने हंगामा काटा और दहशत फैलने के लिए बमबाजी करके फरार हो गये। हालांकि पुलिस कहना है कि पम्पलेट में आग लगाई गई थी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कालेज से शनिवार सुबह से शान्ति पूर्वक मतदान चल रहा था। दोपहर छात्रों की बढ़ती भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने प्रयास किया। इस दौरान छात्र हंगामा करने लगे और पम्पलेट एकत्र करके आग लगा दिया। पुलिस ने छात्रों को वहां से भगाने लगी तो छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में वहां कवरेज के लिए पहुंचा एक फोटोग्राफर जख्मी हो गया। कुछ अराजक तत्वों बमबाजी कर फरार हो गये। हालांकि बमबाजी की सूचना पर सीओ कर्नलगंज सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले को शांत कराया।
जार्जटाउन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बमबाजी करने वाले कौन लोग थे? इसका पता लगाया जा रहा है। मतगणना के बाद ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जायेगी।