Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सिसोदिया ने जांच के आदेश, सीबीएसई ने दर्ज कराई एफआईआर

नई दिल्ली (ईएमएस)। सीबीएसई की 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी का प्रश्न पत्र वाट्सऐप पर लीक होने की खबर आग की तरह फैल रही है। सीबीएसई ने बयान में कहा कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुए हैं। प्रश्न पत्र के सभी सील बंद थे। और परीक्षा के दौरान जिसने ये अफवाह फैलाई है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी। सीबीएसई ने एफआईआर दर्ज करवा दिया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर आने के बाद एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बृहस्पतिवार सुबह से ही अकाउंट का पेपर सर्कुलेट हो रहा था। सीबीएसई अकाउंट के पेपर को रद्द कर सकता है।इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जांच के सख्त आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close