उत्तर प्रदेशखबरे

सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली !

हमीरपुर, 31 दिसम्बर =  यूपी के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र के बरुआ ग्राम मजरा बिलौटा में शनिवार को सुबह एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से परिजनों में कोहराम मच गया है।

गोविन्द की बेटी खुशबू (17) अर्से पहले अच्छे अंक से हाईस्कूल पास किया था। वह ग्यारहवीं की छात्रा थी। बताया जाता है कि गांव का ही उत्तम सिंह उसके पीछे पिछले कुछ साल से पीछे पड़ा था। वह एकतरफा प्यार में पागल था। आज सुबह वह अपने प्यार को पाने के लिये खुशबू के घर गया था जहां प्रेमिका के विरोध करने पर यह भड़क गया। बताते है कि उसने अवैध असलहे से खुशबू को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। छात्रा की हत्या की सूचना पर ए.एसपी बीके मिश्रा एसओ कुरारा के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। छात्रा की हत्या से गांव में हायतौबा मच गयी। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

क्या कहते है परिजन

  • मृतका के पिता गोविन्द ने बताया कि गांव के ही उत्तम सिंह ने आज घर आकर उसकी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी है। उनका कहना है कि उत्तम उसकी बेटी के पीछे हाथ धोकर पड़ा था। कुछ माह पूर्व बेटी से मिलने घर आया था तब उसे पीटा गया था।

क्या कहते है अंकल

  • मृतका के अंकल उमेश का कहना है कि डेढ़ माह पूर्व उत्तम एकतरफा प्रेम में दीवार फांदकर घर में बेटी से मिलने आया था। तब उसे देख परिवार ने पत्थर मारकर भगाया था। उनका कहना है कि समझाने के बाद भी आरोपी युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।

क्या कहते है ए.एसपी

  • ए.एसपी बीके मिश्रा का कहना है कि कुरारा क्षेत्र के बरुआ में खुशबू की हत्या गांव के ही उत्तम सिंह ने गोली मारकर कर दी है। उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की भी गहराई से जांच पड़ताल करायी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close