सिकन्दरा उप चुनाव के लिए मतदान शुरू
कानपुर देहात, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में होने वाले सिकन्दरा उप चुनाव का आगाज हो गया है। लोग घर से निकल कर वोट डालने आ रहे हैं। कड़ाके की ठण्ड से सुबह का मतदान प्रतिशत कम रहेगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन लगा हुआ है।
गुरुवार की सुबह होते ही सिकन्दरा विधानसभा में चाय पर चर्चे शुरू हो गए हैं। जनता ने अपने प्रत्याशी चुन लिए है और वो अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक जाने लगी है। कड़ाके की इस ठण्ड में अभी कई मतदाता घरों से बाहर आने में कतरा रहे हैं। बताते चले सिकन्दरा उप चुनाव सभी पार्टियों की प्रतिष्ठा का चुनाव है। जिसको लेकर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं की सुविधा के लिए गली मोहल्ले में पोलिंग बूथ तक जाने के लिए अपनी गाड़ियां लगा दी है। कहीं न कहीं जिला प्रशासन भी वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सख्त है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया ठण्ड की वजह से अभी बहुत से लोग पोलिंग बूथ तक नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर व्यवस्था की गई है जनपद में शत प्रतिशत मतदान की उम्मीद है।