खबरेबिहार

साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के नाम से डाक टिकट होगा जारी

पटना/अररिया, 07 जनवरी=  साहित्यकार और आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु के परिवार के लिए नववर्ष की शुरुआत खुशियों की सौगात लेकर आया है । साहित्यिक कृतियों के माध्यम से सीमांचल और कोसी की माटी की सोंधी खुशबू को देश-विदेश में फैला रहे अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के नाम से शीघ्र ही डाक टिकट जारी होगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर संचार मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार के विशिष्ट व्यक्तित्व (पर्सनालिटी ऑफ बिहार) क्रेंदित विषय अंतर्गत रेणु का चयन किया गया है। केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने साहित्य अकादमी दिल्ली से फणीश्वर नाथ रेणु की अच्छी तस्वीर मांगी है ताकि उसे डाक टिकट पर लगाया जा सके ।

यह जानकारी रेणु के छोटे-बेटे व साहित्य अकादमी के सचिव फणीश्वर नाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव दक्षिणेश्वर राय उर्फ पप्पू ने दी । उन्होंने दिल्ली साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवासन ने उनसे एक अच्छी तस्वीर भेजने का आग्रह किया है। आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु सिर्फ केवल साहित्यकार नहीं बल्कि एक वीर स्वतंत्रता सेनानी भी थे । अंग्रेजों के शासन काल में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था । इतना ही नहीं नेपाल में राणाशाही के खिलाफ 1950 के दशक में उन्होंने कोइराला बंधुओं के साथ उक्त आंदोलन में अग्रणीय भूमिका निभाई थी । बाद में उन्होंने पूरे आंदोलन को ‘नेपाली क्रांति कथा के नाम से रिपोर्ताज के रूप में कलमबद्ध किया । डाक टिकट जारी करने के भारत सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए दक्षिणेश्वर ने कहा कि देर से ही सही लेकिन बाबूजी को मिले इस सम्मान से पूरा रेणु जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

रेणु के नाम से डाक टिकट जारी होने से फणीश्वर नाथ रेणु परिवार को खुशी तो है लेकिन कुछ दर्द भी है। परिजनों का कहना है कि वर्ष 2010 में रेणु के बड़े बेटे पद्मपराग राय बेणु को भाजपा ने फारबिसगंज विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया था। वे सर्वाधिक रिकार्ड वोट से जीतने वाले पहले विधायक बने। लेकिन 2015 के चुनाव में पार्टी ने इनकी टिकट काट दी । परिजनों का यह सवाल है कि आखिर उनका क्या कसूर था ? इधर डाक टिकट जारी होने की खबर से रेणु परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि को डाक टिकट जारी करने के लिए आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close