खबरेछत्तीसगढ़राज्य

साल भर मेें 186 मुठभेड़ों में मारे गए 134 नक्सली

जगदलपुर, 29 दिसम्बर= बस्तर संभाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 2016 में पुलिस को खासी सफलताएं मिली हैं, वहीं सुरक्षा बलों की पिछले साल की अपेक्षा काफी कम नुकसान देखने को मिला है। पुलिस विभाग द्वारा जारी सालाना आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग के सातों जिलों में हुयी 186 मुठभेड़ों में कुल 134 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसके अलावा 877 को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ही आंकड़ों पर आत्मसमर्पण के आंकड़े भारी रहे और कुल 1195 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष अपने हथियार डाले। कुल मिलाकर यह साल पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा। नक्सलियों से आमना-सामना करने को लेकर बीजापुर जिला प्रथम रहा। साल 2016 में यहां कुल 55 मुठभेड़ें हुयीं थी, वहीं सबसे कम मुठभेड़ बस्तर व कांकेर जिले में 12 हुयी। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 21, नारायणपुर में 27, कोंडागांव में 13 और सुकमा जिले में कुल 46 मुठभेड़ों में पुलिस व नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

नक्सलियों को मार गिराने में सुकमा जिले ने बाजी मार ली है। इस साल अब तक कुल 41 नक्सलियों को ढेर किया गया। दूसरे स्थान पर बीजापुर 36 के आंकड़ों के साथ रहा, जबकि कांकेर में केवल तीन नक्सली ही मारे जा सके। बस्तर जिले में 11, दंतेवाड़ा में 18, नारायणपुर में 17, कोंडागांव में आठ नक्सलियों को हलाक किया गया।

इसी तरह चालू वर्ष में सुकमा पुलिस व सुरक्षा बलों ने कुल 334 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, वहीं बीजापुर में 225, बस्तर 39, दंतेवाड़ा 35, कांकेर 92, नारायणपुर 59, कोंडागांव में 33 नक्सलियों को सुरक्षा बल व जिला बल कीे संयुक्त पार्टी ने हिरासत में लिया। इन गिरफ्तार नक्सलियों में कई लाखों के ईनामी और बड़ी वारदातों में शामिल रहे हार्डकोर माओवादी हैं।

इसी तरह अमोनियम नाईटे्रट की सबसे बड़ी और एकमात्र खेप में 150 किलो विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर रिकार्ड बनाया। इसके अलावा बस्तर जिले में कुल 1944 जिलेटीन राड, दंतेवाड़ा में 35 में तथा सुकमा जिले में दो राड बरामद की गयी। बस्तर जिले में सवार्धिक आईईडी बरामद हुयी। नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त करने में बस्तर, कोंडागांव व सुकमा जिले पिछड़ गए। इस साल ये तीनों जिले अपना खाता ही नहीं खोल पाए, वहीं कांकेर में दो, बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में एक-एक नक्सली कैम्प ध्वस्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। सुकमा जिला हथियार, आईईडी, डेटोनेटर तथा कारतूस भारी मात्रा में जब्त करने में बाजी मार ले गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close