खबरे

सातवें दिन रईस और काबिल लगभग बराबरी के स्तर पर.

मुंबई, 01 फरवरी = रिलीज के सातवें दिन काबिल और रईस, दोनों फिल्मों का कारोबार लगभग बराबरी के स्तर पर आ गया। सोमवार को सौ करोड़ की कमाई वाले क्लब में एंट्री लेने के बाद रईस का सफर भी कुछ धीमा हुआ है और सातवें दिन रईस का कारोबार 108 करोड़ तक पहुंच गया।

सातवें दिन काबिल का कारोबार भी बेहतर रहा और फिल्म का कारोबार 80 करोड़ को पार कर गया। काबिल के लिए कहा जा रहा है कि अगले शनिवार और रविवार तक फिल्म सौ करोड़ के क्लब में जाएगी, जबकि शनिवार और रविवार तक रईस के कारोबार का अनुमान, 135 करोड़ तक होने का अनुमान है।

इस बीच ओवरसीज में रईस की परफॉरमेंस बेहतर रही है और ओवरसीज मिलाकर कुल कारोबार 200 करोड़ को पार कर चुका है। ओवरसीज मिला दिया जाए, तो काबिल की कमाई 150 करोड़ तक पंहुच चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close