सांसद मोहन डेलकर का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव ,आत्महत्या करने की शंका
Mumbai -मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में दादरा और नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर (58) का शव बरामद हुआ है ।साथ मे एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखा हुवा है.
मोहन डेलकर को जानें
मोहन डेलकर 1989 में दादर और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर थी. वे कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके थे. बाद में उन्होंने भारतीय नवशक्ति पार्टी (बीएनपी) का गठन किया था.
1989 से 2019 तक 7 बार एम पी रहे
1989 में कॉंग्रेस
1991 में कॉंग्रेस
1996 में कॉंग्रेस
1998 में बीजेपी
1999 में निर्दलीय
2004 में बीजेपी
2019 में निर्दलीय
मोहन डेलकर तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 2019 में उन्होंने खुद को कांग्रेस से अलग करने का फैसला किया और बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतरे और जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है।