सांज रिसोर्ट मालिक के खिलाफ हुवा मामला दर्ज || डीएम ,एसपी ने मारा था छापा
पालघर : पालघर के जिला के नांदगाव बीच पर स्तिथ सांज रिसोर्ट (Sanj Resort Nandgaon Beach Boisar) पर पालघर के डीएम और एसपी ने रविवार रात में छापा मार कर बड़ी कार्यवाई करते हुए 47 लोगो को हिरासत में लेकर उन्हें सातपाटी पुलिस के हवाले कर दिया था . सातपाटी पुलिस ने रिसोर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर, हिरासत में लिए गए लोगों से एक एक हजार का दंड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया . राज्य में दुबारा तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य में भीड़ प्रतिबंध कानून लागू किये जाने के बाद पालघर जिले में यह बड़ी कार्यवाई मानी जा रही है .
देखे विडियो …..
राज्य और जिले में एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहें कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पालघर के डीएम डॉ.माणिक गुरसल ने जिला के सभी सार्वजनिक हॉल ,होटलों, रिसॉर्टों, और सार्वजनिक स्थानों पर धूलिवंदन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था, कि अगर कोई इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर शख्त क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी. बताया जा रहा की इस आदेश के बाद भी कुछ रिसोर्ट मालक डीएम के आदेश को ताख पर रख, अपने मनमर्जी से रिसोर्ट चला रहे थे. जिसे संज्ञान में लेते हुए पालघर के डीएम और एसपी ने यह कार्यवाई की है .
पालघर जिले में अभी 2548 एक्टिव मामले है,वही रविवार को एक दिन में जिले से 423 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है.