खबरेछत्तीसगढ़

सहकारी समितियों में अब तक चालीस लाख टन से ज्यादा धान खरीदी

रायपुर, 26 दिसम्बर =  चालू खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले डेढ़ माह में किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 40 लाख 28 हजार मीट्रिक टन धान खरीद लिया है। इस बार उनसे 70 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य है।

सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का तीन महीने का विशेष अभियान 15 नवम्बर से शुरू हुआ है। किसानों को भुगतान करने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को राज्य सहकारी संघ (मार्कफेड) द्वारा अब तक लगभग पांच हजार 415 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। यह जानकारी सोमवार को यहां मार्कफेड के अध्यक्ष राधा कृष्ण गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close