Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
सरकार और आरबीआई के कुप्रबंधन से पैदा हुआ नकदी संकट : सिन्हा
नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में पैदा हुए मौजूदा नकदी संकट के लिए सरकार और रिजर्व बैंक का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा यह संकट इतना बड़ा है और रिजर्व बैंक के पास इससे निपटने की कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। सिन्हा ने कहा यह मुद्रा वितरण का खराब प्रबंधन है।
भाजपा नेता ने कहा केंद्रीय बैंक ने नकदी के वितरण के लिए कुछ नियम बनाए हैं, लेकिन इस स्थिति के लिए प्रबंधन तैयार नहीं था। इसका दोष सरकार और रिजर्व बैंक दोनों पर मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने भी जनता को इसके बारे में चेताया नहीं। सिन्हा ने कहा कि यदि नकदी की कमी 70,000 करोड़ रुपये या एक लाख करोड़ रुपये की है, तो यह चलन में मौजूद मुद्रा को देखते हुए काफी अधिक है। ऐसे में यह निश्चित रूप से रिजर्व बैंक और सरकार की ओर से कुप्रबंधन का मामला है।