सपा व बसपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को संरक्षण मिला: भाजपा
लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को कहा कि अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में हुए भारी भ्रष्टाचार की पोल सीबीआई जांच प्रक्रिया में खुलनी शुरू हो गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता में रहते भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में माहिर थे। उनकी तरफ से योगी सरकार पर रोजगार को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनके ही कार्यकाल के दौरान आयोग में भारी भ्रष्टाचार हुआ, जिसकी वजह से उप्र के मेधावियों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी।
शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार ने तीन वर्ष में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की है। गांव के युवाओं को एक जिला एक उत्पाद व स्टार्टअप से जोड़कर लाखों रोजगार पैदा किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट में अलग से धनराशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।