खबरेदेशनई दिल्ली

सपा विवाद ने अमर सिंह को दिलाई जेड श्रेणी की सुरक्षा.

नई दिल्ली, 08 जनवरी =  समाजवादी परिवार के विवाद के बीच घिरे अमर सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं। इस बीच अमर सिंह को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। अब अमर सिंह ‘जेड’ श्रेणी के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 24 कमांडो सुरक्षा घेरे में ही रहेंगे। उनके आवास और कार्यस्थल पर भी सुरक्षा रहेगी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र कमांडो को अमर सिंह की सुरक्षा का प्रभार संभालने के आदेश दे दिये हैं।

आगे पढ़े :अखिलेश की दल ही असली सपा हैं , सौ फीसदी वही जीतेगी- रामगोपाल यादव

गौरतलब है कि सपा में मचे घमासान के बीच पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है। अखिलेश खेमा पूरे झगड़े की जड़ के रूप में अमर सिंह को देखता है। इस मसले पर अमर सिंह शुक्रवार को उस वक्‍त भावुक हो गए जब उनसे यह पूछा गया कि अखिलेश यादव अपने पिता से सुलह के लिए उनको पार्टी से निकालने पर अड़े हैं। उन्‍होंने भावुक लहजे में कहा अखिलेश जब चार साल के थे, तबसे उनकी शिक्षा, उनकी निजी जिंदगी को संवारने में हमारा भी योगदान है। वह आज जो मेरे बारे में बोल रहे हैं उससे मैं दुखी हूं।

वहीं कुछ दिन पहले रामगोपाल ने मुलायम-अखिलेश के बीच मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था। रामगोपाल ने कहा था कि अमर सिंह अखिलेश यादव को हराने के लिए साजिश रच रहे हैं क्योंकि वे उनसे जलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close