सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका अमर और शिवपाल का पुतला
आजमगढ़, 31 दिसम्बर= समाजवादी पार्टी में चल रही रार के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और राष्टीय महासचिव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाये जाने के बाद सपा सुप्रीमो के संसदीय क्षेत्र आजमगढ में शनिवार को कड़ाके की ठंड के बीच अखिलेश समर्थको पारा गर्म हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के समर्थन में न कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पार्टी कार्यालय के सामने सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव व सांसद अमर सिंह का पुतला फुक अपना विरोध और प्रदर्शन किया।
नगर के सिविल लाइन स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अखिलेश समर्थकों ने सपा के प्रदेष अध्यक्ष शिवपाल यादव और सांसद अमर सिंह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। पुतला फूंक रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सपा के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के फैसले से काफी आहत है। इसी से दुःखी होकर कार्यकर्ताओ ने प्राथमिक सदस्या से इस्तिफा देने के साथ अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी की। इन सब के पीछे सपा सांसद अमर सिंह और प्रदेष अध्यक्ष शिवपाल यादव का हाथ बताया। कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव ने फैसले पर पुनः विचार कर पार्टी में वापस लाने की मांग की। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हकीम बेग, युवजन सभा के आर्शिवाद यादव, अमित कुमार सिंह, महेन्द्र, मुकेश सिह, दीपक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।