सड़क बदहाली : गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा , रास्ते में ही बच्चे …..
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सड़क बदहाली का एक ऐसा वाकया सामने आया है कि गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर परिवार वालों को अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक गर्भवती महिला को उसके रिश्तेदार जंगल में लगभग चार किलोमीटर तक उठाकर चले, क्योंकि वह इलाका सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है.
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के गांव से अस्पताल सात किलोमीटर दूर है, लेकिन उसने रास्ते में ही बच्चे के जन्म दे दिया, और घर लौट गए. हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई और जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं. बता दें कि यह घटना 4 सितंबर की है.
गौरतलब है कि ठीक इसी तरह की घटना विजयनगरम में ही इससे पहले 29 जुलाई को भी हुई थी. जहां, सड़क की बदहाली की वजह से गर्भवती महिला को करीब 12 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर ढोया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के कई इलाकों से प्रशासन की लापरवाही या फिर सड़कों की बदहाली या फिर सड़क न होने की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.