Home Sliderनई दिल्ली

सज्जन कुमार की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 30 तक टली

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 30 नवंबर तक के लिए टाल दी है। सज्जन कुमार को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलने का एसआईटी ने विरोध किया है। दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी।

पिछली सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार ने कहा था कि उन्हें ट्रायल कोर्ट से बरी कर दिया गया है। लेकिन हाईकोर्ट ने कहा था कि ट्रायल कानून के मुताबिक नहीं हुई है। हाईकोर्ट ने कहा था कि लगता है कि पूरा ट्रायल एक धोखा है।

पहले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि 32 साल बीत गए और आप इस मामले में अब चाहते हैं कि सज्जन कुमार से पूछताछ हो। नवंबर 2016 तक शिकायतकर्ता ने कोई शिकायत नहीं की लेकिन अचानक उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। एसआईटी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा था कि शिकायतकर्ता ने तीस साल तक इसलिए शिकायत नहीं की क्योंकि वो आरोपी की ताकत से डरा हुआ था। जब जांच में आरोपी का नाम सामने आया है तो उनसे पूछताछ जरुरी है।

दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने सज्जन को 21 दिसंबर को अग्रिम जमानत दे दी थी जिसके खिलाफ एसआईटी ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। द्वारका कोर्ट ने सज्जन कुमार को जमानत देते हुए निर्देश दिया था कि वो जांच में सहयोग करेंगे और बिना कोर्ट की अनुमति के देश छोड़कर नहीं जाएंगे। कोर्ट ने सज्जन कुमार को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। सज्जन कुमार पर आरोप है कि एक नवंबर 1984 को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सोहन सिंह और उसके पुत्र अवतार सिंह की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने का काम किया। 

Related Articles

Back to top button
Close