नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। गुजरात लायंस के खिलाफ मैच के दौरान अम्पायर के फैसले पर असंतोष दिखाने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल विज्ञप्ति के अनुसार, संदीप शर्मा को खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों के लिए बनाई गई आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 अपराध 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। हालांकि संदीप ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, जिसके कारण किसी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
चैम्पियंस ट्राफी के लिए टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स की हुई वापसी
बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।