खबरेहिमाचल प्रदेश

संतोष ट्राफी : जम्मू-कश्मीर और पंजाब ने अपने मैच जीते

सुंदरनगर, 30 दिसम्बर =  संतोष ट्राफी में शुक्रवार को खेले गऐ दो मैचों में जम्मू-कश्मीर और पंजाब ने जीत दर्ज की है। इसके साथ पंजाब की टीम ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई है, वहीं जेएंडके और हरियाणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

आज खेले गए मैच में जम्मू-कश्मीर ने तीसरे मिनट में ही गोल दाग कर उत्तराखंड पर 1-0 की बढ़त बना ली। उत्तराखंड के खिलाड़ी डी के अंदर गलत टेकल की बदौलत जेएंडके को पेनल्टी मिली। इसे जेएंडके के मिड फारवर्ड खिलाड़ी मीर अब्दुल हनन ने गोल में तबदील करने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद उत्तराखंड और जेएंडके की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं।
हालांकि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को कई शानदार मौके भी मिले, लेकिन वह इसे गोल में परिवर्तित नहीं कर सके। इस मैच में उत्तराखंड ने जहां सिर्फ एक खिलाड़ी राजा रावत की जगह सागर सिंह की तबदीली की।

दूसरी तरफ जेएंडके ने अपने तीन खिलाड़ियों को बदला। जेएंडके के डिफेंडर अरुण नागियल को येलो कार्ड भी झेलना पड़ा। पहले मैच में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ को 15 हजार रुपए देने की घोषणा की।

दूसरा मैच पंजाब बनाम हरियाणा के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ तक बिना गोल के खेलीं। दूसरे हाफ में पंजाब के खिलाड़ियों ने अपने खेल में पैनापन लाते हुए हरियाणा को रक्षात्मक खेलने के लिए मजबूर किया।
मैच के 48वें मिनट में पंजाब के फारवर्ड खिलाड़ी बलतेज सिंह ने गोल करके टीम में नई जान फूंकी। इसके बाद हरियाणा और पंजाब की तरफ से कई अटैक बने लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई। मैच के अंतिम क्षणों में जहां एक ओर हरियाणा के मिड फारवर्ड खिलाड़ी बलकेश को येलो मिला, वहीं पंजाब के मनप्रीत सिंह को रेड कार्ड दिखाया गया।
वहीं प्रतियोगिता के चैथे दिन शनिवार को ग्रुप-ए के दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच चंडीगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश और दूसरा मैच मेजबान हिमाचल प्रदेश बनाम दिल्ली की टीमों के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close