संकट में घिरे केजरीवाल ने बुलाई पंजाब पर बैठक, भविष्य पर फैसला
नई दिल्ली, 08 मई = आम आदमी पार्टी दिल्ली में खड़े हुए संकट के बीच सोमवार को पंजाब के भविष्य पर फैसला करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में पंजाब के नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों की माने तो पहले से तय एजेंडे के मुताबिक, बैठक में पंजाब के नए सूबा संयोजक पर फैसला होना था। हालांकि अब इसके टलने के आसार हैं, लेकिन बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में संगठनात्मक ढांचे में बदलाव को लेकर केजरीवाल ने सोमवार दोपहर 12 बजे अहम बैठक रखी है इसमें पंजाब के सभी 20 विधायकों, सांसद भगवंत मान व प्रो. साधू सिंह और सूबा कनवीनर गुरप्रीत घुग्गी को बुलाया गया है।
केजरीवाल सभी नेताओं से पहले अलग-अलग फीडबैक लेंगे, फिर बैठक में नए कनवीनर का ऐलान किया जाना था। पंजाब के नए सूबा कनवीनर की दौड़ में भगवंत मान और सुखपाल खैरा का नाम सबसे आगे है। पार्टी घुग्गी को बरकरार रखने के मूड में नहीं है और एचएस फूलका को पहले ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जा चुका है।