Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

श्रीश्री के सुझाव पर जफरयाब ने कहा, पहले भडकाऊ बयान बंद करे

लखनऊ (ईएमएस)। श्रीश्री रविशंकर ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नाम एक खुला पत्र लिखा है। पत्र में श्रीश्री रविशंकर ने रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर चार सुझाव दिए गए हैं। सुझावों में मुसलमानों से मंदिर के लिए जगह छोड़ने की बात कही गई है तो हिन्दुओं से मस्जिद बनाने की सहमति देने की बात कही गई है। वहीं दो अन्य सुझाव में सुप्रीम कोर्ट की बात माननें और किसी परिस्थिति में सरकार द्वारा भी मंदिर बनवाने की बात कही गई है। चारों हालात में उनके क्या नतीजे आएंगे इस पर भी आशंका जाहिर की गई है। किसी एक पक्ष के मानने पर दूसरे पक्ष की नाराजगी का जिक्र भी किया गया है। इस बारे में बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी से बात की तो उनका कहना था कि श्रीश्री रविशंकर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। इससे देश का माहौल खराब हो सकता है। श्रीश्री लोकसभा के उपचुनावों में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। अगर श्रीश्री इस विवाद का हल ही निकलवाना चाहते हैं तो मस्जिद के लिए जगह छोड़कर मंदिर बना लिया जाए।

वहीं बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी का कहना है कि श्रीश्री रविशंकर किस हैसियत से रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद मामले में दखल दे रहे हैं। श्रीश्री का कोई भी सुझाव और प्रस्ताव हम मंजूर नहीं है। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के लिए तैयार है। वहीं इस मामले में मौलाना महमूद मदनी का कहना है कि ‘श्रीश्री रविशंकर पहले भड़काऊ बयानबाजी बंद करें। किसी भी मामले का हल हिंसा और बयानबाजी से नहीं निकलता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले इस तरह की बयानबाजी कोर्ट की अवमानना है। हम सभी को देश की सबसे बड़ी अदालत पर पूरा भरोसा है।

Related Articles

Back to top button
Close