International. नई दिल्ली, 07 मार्च= केन्द्र सरकार ने मंगलवार को श्रीलंका सरकार से उनकी नौसेना द्वारा कथित तौर पर एक भारतीय मछुआरे को गोली मारने के मुद्दे पर चिंता जताई ।
सूत्रों के मुताबिक भारत के उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। वहीं श्रीलंका की नौसेना ने उच्च एवं सम्पूर्ण जांच का भरोसा दिलाया है।
तमिलनाडु के रामेश्वरम में थंगाचिमडाम ब्रिडगो (22) की सोमवार को हुई मौत पर आज वहां धरना प्रदर्शन का दौर जारी है।
ये भी पढ़े : आतंकवाद विरोधी अभियान: पाकिस्तान में 2 सैनिक मारे गए
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने श्रीलंकाई नौसेना की ओर भारतीय मछुआरे की हत्या की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि श्रीलंका को निर्दोष मछुआरे की हत्या के लिये माफी मांगनी चाहिये।
तमिलनाडु के मध्य रामेश्वरम में थंगाचिमदम के ब्रिडगो की सोमवार को कथित तौर पर उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वह कच्चातिवु तट से कुछ दूरी पर एक मशीनीकृत नौका से मछली पकड़ रहा था।