Home Sliderखबरेजम्मूराज्य
श्रीनगर एयरपोर्ट पर दो ग्रेनेड सहित सेना का जवान गिरफ्तार
जम्मू, 03 अप्रैल = श्रीनगर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह पुलिस ने सेना के एक जवान को दो ग्रनेड सहित गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सेना की जैक राइफल 17 के जवान के बैग से दो ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया।
जर्मन महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार जैक राइफल 17 के जवान भोपाल मुखिया निवासी कोरसियुंग दारजिलिंग को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने श्रीनगर के एयरपोर्ट पर उस समय दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार कर लिया जब वह श्रीनगर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की चार्टर्ड प्लेन में सवार होने के लिए पहुंचा। तलाशी के दौरान उससे दो ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।